टंडवा. करममोड़ गांव में सर्पदंश से शुक्रवार को मुकेश भुइयां की सात वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गुरुवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोये हुए थे. छोटी रसोई घर में जमीन पर बिस्तर लगाकर सोयी थी. इस दौरान आधी रात को विषैले सांप ने उसे डंस लिया. तीन-चार घंटे बाद छोटी ने मां को पेट में दर्द होने की बात बतायी और उल्टी की, सुबह होने पर निजी चिकित्सक के पास उसे ले जाया गया. स्थिति में सुधार नहीं होने पर झाड़-फूंक कराया गया. इस दौरान उसकी मौत हो गयी. बच्ची की मौत के करीब पांच-छह घंटे तक परिवारवालों के बीच मौत को लेकर संशय बना रहा. इसी बीच घर में खोजबीन करने पर एक कैरेत सांप दिखा. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

