सोमवार को बेंगाबाद पुलिस ने घटनास्थल से बरामद फोटो, कपड़े व अन्य सामानों के आधार पर जांच को आगे बढाने में जुट गई है. पुलिस परिजनों से भी आवश्यक पूछताछ में जुटी हुई है. मृतक महिला के साथ संपर्क वाले ब्यक्तियों की मिली जानकारी के आधार पर भी छानबीन की जा रही है.
मृतका के फरार पति की भी तलाश में पुलिस की टीम कर रही छापेमारी
इधर हत्या के बाद फरार उसके पति की भी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया जांच जोर शोर से चल रही है. अनुसंधानकर्ता जगह जगह छापेमारी कर रहे हैं. बताया शीघ्र मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

