रांची.
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने घाटशिला उपचुनाव को लेकर अपना निर्णय बता दिया है. कांग्रेस प्रभारी के राजू की ओर से कहा गया है कि घाटशिला उपचुनाव में कांग्रेस ने झामुमो का समर्थन करने का फैसला किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करे. प्रदेश कमेटी और पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी इस दिशा में काम करे और पूरी सक्रियता के साथ चुनावी कार्य में लग जाये. कांग्रेस समर्थकों को झामुमो के पक्ष में गोलबंद करें. इधर, कांग्रेस आला कमान के निर्णय के बाद पूर्व अध्यक्ष और घाटशिला के पूर्व विधायक प्रदीप बलमुचु का रास्ता बंद हो गया है. श्री बलमुचु घाटशिला से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. श्री बलमुचु ने कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर एतराज जताया है. श्री बलमुचु ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि एकतरफा गठबंधन नहीं चलता है. लोकसभा चुनाव में हमने अपनी मात्र एक जीती हुई सीट चाईबासा झामुमो को लिए छोड़ दी थी. जोबा मांझी वहां से चुनाव लड़ीं. ऐसे में झामुमो घाटशिला छोड़ सकता था. श्री बलमुचु ने कहा कि इस वर्ष हुए सम्मेलन में झामुमो ने घोषणा की थी कि आनेवाले दिनों में अकेले चुनाव लड़ेंगे. झामुमो को अकेले लड़ना चाहिए. कांग्रेस झामुमो की ताकत बढ़ाने में लगा है. हर बैठक में बात उठती है कि झामुमो, भाजपा को छोड़ कांग्रेस को तोड़ रहा है. श्री बलमुचु ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि अकेले लड़ना चाहते हैं. अगर झामुमो घोषणा करता है, तो घाटशिला उपचुनाव आ गया है, उसे अमल करना चाहिए. जमीनी हकीकत का पता चल जायेगा.प्रभारी ने बलमुचु से बात की, दिल्ली बुलाया
केंद्रीय नेतृत्व के फैसले की जानकारी प्रभारी के राजू ने प्रदीप बलमुचु को फोन पर दे दी है. उन्होंने श्री बलमुचु से कहा कि आप दिल्ली आयें. आलाकमान ने फैसला ले लिया है. दिल्ली में इस मुद्दे पर बात होगी. श्री बलमुचु ने कहा कि वह दिल्ली जायेंगे. केंद्रीय नेतृत्व से बात करेंगे. मैं अपना पक्ष आला नेताओं के सामने रखूंगा. मैं केंद्रीय नेतृत्व को समझाने का प्रयास करूंगा. ऐसे निर्णय से पार्टी मजबूत नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

