डुमरिया. झारखंड के लातेहार जिले में हाल ही में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में गया जिले के डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया गांव निवासी कुख्यात नक्सली मनीष यादव मारा गया है. साथ ही एक अन्य नक्सली तुलसी भी मारा गया, जबकि 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर कुंदन खरवार गिरफ्तार किया गया है. लातेहार मुठभेड़ के बाद, बिहार के सीमावर्ती जिलों गया और औरंगाबाद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि मुठभेड़ से बचकर कई नक्सली बिहार की सीमा में घुस सकते हैं. इसी के मद्देनजर सीमा पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है और जंगलों, पहाड़ियों व गांवों में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिले के डुमरिया, छकरबंधा, लंगूराही, पचरुखिया, बांकेबाजार, इमामगंज तथा औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी हिस्सों में विशेष अभियान तेज कर दिया गया है. सर्च ऑपरेशन में जिला पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी व अन्य केंद्रीय बल शामिल हैं. ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील, ड्रोन से निगरानी सुरक्षाबलों द्वारा रात में गश्त तेज कर दी गयी है. प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है. जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन के माध्यम से निगरानी व्यवस्था भी शुरू की गयी है, ताकि नक्सलियों की हर हरकत पर नजर रखी जा सके. क्या बोले अधिकारी इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने जानकारी दी कि झारखंड में हुई मुठभेड़ के बाद बिहार में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि डुमरिया, लुटुआ, सलैया, रौशनगंज जैसे क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस को इनपुट है कि झारखंड से कुछ नक्सली दस्ते डुमरिया की ओर बढ़ सकते हैं. इसी को देखते हुए लगातार गश्त और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा बल हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है. 19 जवानों की हत्या का आरोपित था मनीष यादव गौरतलब है कि लातेहार जिले में 2013 में हुए नक्सली हमले में 19 जवानों की हत्या के मामले में मनीष यादव वांछित था. झारखंड पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. रविवार की रात हुई मुठभेड़ में मनीष यादव और तुलसी ढेर कर दिये गये, जबकि कुंदन खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

