अमदाबाद प्रखंड में बाढ़ पीड़ित परिवार अभी अपने घर ही लौटे थे कि एक बार फिर गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. रविवार को गंगा नदी का जलस्तर 28.24 सेंटीमीटर मीटर दर्ज किया गया है. वर्तमान में गंगा नदी खतरे के निशान से 68 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ पीड़ित परिवारों को पुनः परेशानी बढ़ गई है. अमदाबाद प्रखंड लंबे समय से बाढ़ के चपेट में है. प्रखंड के लोग डेढ़ माह से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. बड़ी आबादी बाढ़ की समस्या से जूझ रही है. दो बार बाढ़ का पानी आ चुका है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से तीसरी बार बार जैसी हालात उत्पन्न हो गई है. जिलेबी टोला के अशोक चौधरी, काशीनाथ मंडल, गीता देवी, अंजली देवी, अरुणा देवी, राधिका देवी, बलराम सिंह, छोटेलाल चौधरी आदि लोगों ने बताया कि जुलाई माह से बाढ़ का समस्या झेल चुके रहे हैं. भीषण बाढ़ के कारण 20 दिन से भी अधिक समय तक वे लोग सड़क पर शरण लेकर रह रहे थे. पुनः तीसरी बार नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. कई लोगों के घर आंगन में पानी प्रवेश कर गया है. बताया कि वह लोग बाढ़ का पानी निकलने के साथ ही अपने घरों को लौटने लगे थे. करीब चार दिनों से नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. ऊंचे स्थलों की ओर जाने की तैयारी करने लगे हैं. बाढ़ का पानी फैलने से कई सड़कों पर पानी बहने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

