21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरहवा गांव में गंडक नदी का कहर जारी,कटाव से 100 घर प्रभावित, ग्रामीणों का पलायन तेज

मधुबनी प्रखंड के सिसई पंचायत के नारहवा गांव में गंडक नदी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बगहा /मधुबनी . मधुबनी प्रखंड के सिसई पंचायत के नारहवा गांव में गंडक नदी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ज्ञात हो कि मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के सिसई पंचायत के नरहवा गांव में नदी का तेज कटाव जारी है. इस कटाव की वजह से अब तक लगभग 100 घर नदी की धारा में समा गए हैं. बेघर हुए परिवारों को मजबूरी में गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ रहा है. गंडक नदी का कटाव,घर उजाड़ पलायन कर रहें है ग्रामीण लोग ग्रामीण नंदलाल यादव सफी गद्दी उप प्रमुख प्रतिनिधि भृगुण गद्दी राम, अवध यादव जैसे दर्जनों लोगों का कहना है कि कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि देखते ही देखते कई मकान जमींदोज हो गए. अब लोग अपने सामान को किसी तरह बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं.जिनका घर बच गया है वे अपना अपना घर उजाड़ कर उच्चे व सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहें है खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं नरहवा गांव के पीड़ित परिवार के लोग कई परिवार खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं. इस स्थिति से गांव में भय और दहशत का माहौल है.इधर प्रशासन द्वारा मौके पर स्थिति की गंभीरता से लेते हुए कटाव रोधी कार्य शुरू कर दिया है. किनारे पर बोरियां डालने और धारा का रुख मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.स्थानीय प्रशासन का कहना है कि प्रभावित परिवारों को अस्थायी ठिकाना उपलब्ध कराया जा रहा है और कटाव को रोकने के लिए इंजीनियरों की देखरेख में कार्य हो रहा है. ग्रामीणों ने सरकार से लगाई है पुनर्वास की व्यवस्था गुहार ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाए.ताकि वे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें. गौरतलब है कि हर साल बरसात के मौसम में गंडक नदी के कटाव से दर्जनों गांव प्रभावित होते हैं. इस बार नरहवा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. जहाँ लोगों की जिंदगी उजड़ने के कगार पर है . बोले सीओ इस बावत जानकारी देते हुूए मधुबनी अंचलाधिकारी नंदलाल राम ने बताया कि नदी का जल स्तर कम होने के कारण कटाव तेज है.विस्थापितों कटाव पीड़ित लोगों को सुरक्षित जगह पर अस्थाई रूप से बसाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel