जहानाबाद. जालसाज गिरोह ने रविवार को नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन एरिया में दो लोगों को अपना निशाना बनाया और एटीएम कार्ड बदल कर 87500 रुपये की निकासी कर ली. इस संदर्भ में पटना जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियापर गांव के रहने वाले शिक्षक शैलेंद्र कुमार ने नगर थाने में जालसाजी की शिकायत दी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में मोदनगंज स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बैना में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. रविवार को जहानाबाद बस स्टैंड के समीप एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसा निकासी करने गये थे. इसी क्रम में जालसाजों ने उन्हें अपना शिकार बनाया और एटीएम कार्ड बदल कर उनके अकाउंट से 32500 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इधर, दूसरी जालसाजी की घटना रिटायर्ड आर्मी मैन के साथ बताया जाता है जहां दक्षिणी दौलतपुर के रहने वाले अखिलेश सिंह स्टेशन एरिया में पैसा निकासी करने गए थे. इसी क्रम में एटीएम में उनका कार्ड फंस गया. इस क्रम में जालसाजों ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 55000 रूपये की अवैध निकासी कर ली. हालांकि रिटायर्ड आर्मी मैन के साथ हुई जालसाजी की घटना को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दीवाकर कुमार विश्वकर्मा ने ऐसी कोई भी शिकायत नहीं मिलने की बात बतायी है. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर गौर कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

