जहानाबाद. शहर में जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. सक्रिय जालसाज गिरोह ने रविवार को नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन एरिया में महिला को अपना निशाना बनाया और एटीएम कार्ड बदल कर एक लाख 10 हजार रूपये की निकासी कर ली. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर की रहने वाले रिंकी देवी ने पुलिस को जालसाजी की शिकायत दी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में निजामउद्दीनपुर में रहती है. बीते दिन एटीएम कार्ड लेकर स्टेशन एरिया में पैसा निकासी करने गयी थी. इसी क्रम में जालसाजों ने महिला को अपना निशाना बनाया और झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदल उक्त रकम की अवैध निकासी कर ली. इस संदर्भ में साइबर थाने की पुलिस ने बताया है कि महिला द्वारा जालसाजी की कोई शिकायत नहीं दी गयी है. बताते चलें कि एक दिन पूर्व ही दक्षिणी दौलतपुर के रिटायर्ड आर्मी मैन एवं शिक्षक को जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदल करीब 90 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली थी. इसके बाद उक्त महिला का भी जालसाजी का मामला सामने आया है. स्टेशन एरिया से लगातार जालसाजी की घटना सामने आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

