23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक के साथ चार गिरफ्तार, सरगना फरार

टेटियाबंबर थाना पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया. बड़ी छाता गांव में छापेमारी कर जहां चोरी की पांच बाइक पुलिस ने बरामद की.

चोरी की पांच बाइक भी पुलिस ने किया बरामद

मुंगेर. टेटियाबंबर थाना पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया. बड़ी छाता गांव में छापेमारी कर जहां चोरी की पांच बाइक पुलिस ने बरामद की. वहीं इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

बताया जाता है कि टेटियाबंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी को सूचना मिली कि छाता गांव निवासी सियाराम यादव के घर चोरी की बाइक छिपा कर रखा गया है. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर एक चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद किया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि गांव के ही साजन कुमार से उसने बाइक खरीदी है. उसने यह भी बताया कि गांव के कई अन्य लोगों ने भी उससे बाइक खरीदारी की है. पुलिस ने रंजीत यादव, रूपण यादव, रंजीत यादव के घर छापेमारी कर तीन चोरी की बाइक जब्त किया. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने साजन कुमार के घर पर छापेमारी कर एक बाइक जब्त किया, लेकिन वह पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया. जबकि घर वालों ने बताया कि साजन बाहर गया हुआ. बताया जाता है कि साजन कुमार विभिन्न जिलों से बाइक चोरी कर लाता था. जिसे 10 से 15 हजार में लोगों को बेच देता था.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि बड़ी छाता गांव से चोरी की पांच बाइक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पुलिस के बयान पर थाना में गिरफ्तार चार लोगों के साथ ही साजन कुमार को नामजद किया गया. गिरफ्तार चारों लोगों को न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. फरार साजन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel