20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : ट्रक पर लदी 33 लाख की विदेशी शराब जब्त, चालक व तस्कर फरार

Muzaffarpur : ट्रक पर लदी 33 लाख की विदेशी शराब जब्त, चालक व तस्कर फरार

प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के गरहां-हथौड़ी मार्ग पर लालपुर गांव के पुल के समीप पुलिस ने ट्रक पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर और मिनी ट्रक का चालक फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक पर लदी शराब जब्त कर थाना ले आयी़ बरामद 234 कार्टन शराब की कीमत 33 लाख रुपये आंकी गयी है़ फरार तस्कर व ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़

बताया गया कि मंगलवार की देर रात मद्य निषेध इकाई पटना के द्वारा गरहां थाने की पुलिस को भारी मात्रा में शराब ट्रक पर पहुंचने और वितरण करने की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने पुलिस टीम के साथ बताये गये लोकेशन की घेराबंदी कर दी. इसके बाद तलाशी ली गयी. इसी बीच पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही शराब लदा ट्रक छोड़कर चालक और तस्कर फरार हो गये. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक पर शराब के 234 कार्टन मिले, जिसे जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने 180 एमएल के 110 और 750 एमएल के 134 कार्टन शराब बरामद किया है. इसकी मात्रा 2156 लीटर 400 एमएल और कीमत लगभग 33 लाख रुपये बतायी गयी है. एसडीपीओ विनिता सिन्हा ने मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. बताया कि शराब तस्कर और ट्रक चालक को चिह्नित किया जा रहा है. ट्रक में जीपीएस और फास्ट टैग लगा हुआ है. ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी पाया गया है. वहीं बरामद शराब पंजाब के मोहाली में निर्मित है. वहीं शराब तस्करी में संलिप्त व्यक्ति, वाहन मालिक व चालक पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. छापेमारी गरहां थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा, विजय कान्त सिंह सहित जवानों ने की़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel