प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के गरहां-हथौड़ी मार्ग पर लालपुर गांव के पुल के समीप पुलिस ने ट्रक पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर और मिनी ट्रक का चालक फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक पर लदी शराब जब्त कर थाना ले आयी़ बरामद 234 कार्टन शराब की कीमत 33 लाख रुपये आंकी गयी है़ फरार तस्कर व ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

