स्टॉल संचालकों को स्टॉल पर साफ-सफाई रखने का दिया निर्देश
लखीसराय. भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत शुक्रवार को किऊल स्टेशन में फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट में खानपान सामग्री की जांच की गयी. मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग, दानापुर के तत्वावधान में चलाए जा रहे इस अभियान का नेतृत्व किऊल स्टेशन में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक किऊल आशुतोष कुमार सिन्हा ने किया. इस दौरान फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट में साफ-सफाई की जांच की गयी तथा खाना बनाने, पैक करने और परोसने वालों को स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी गयी. स्टॉल संचालकों को स्टॉल पर साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया. यात्रियों व खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडर्स को कचरा इधर-उधर नहीं फेंकने की हिदायत दी गयी. स्टॉल संचालकों को खाद्य पदार्थ तैयार करते समय नाखूनों की गंदगी को साफ रखने, खाद्य सामग्री पैक करते समय सिर पर सफेद कैप लगाने और हाथों में ग्लव्स पहनने का निर्देश दिया. चेतावनी दी गयी कि अनियमितता मिलने पर स्टॉल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यात्रियों को भी खाने पीने के बाद बची सामग्री कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया गया.—————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

