प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर हाट में दुर्गापूजा को लेकर इस बार जबरदस्त रौनक देखने को मिल रहा है. हजारों की संख्या में लोग हाट पहुंचे और जमकर बकरे की खरीददारी की. जानकारी के अनुसार हाट में बकरे की बिक्री न्यूनतम तीन हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक हुई, जिससे कारोबारियों में खासा उत्साह देखने को मिला. बकरा व्यापारियों ने बताया की इस बार अधिकतर बकरे दुर्गा पूजा के बलि के लिए खरीदे गये हैं, जिससे बाजार में खास चहल-पहल रही. इसके अलावा पूजा को लेकर घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, पूजा सामग्री और सजावटी सामान की भी जोरदार बिक्री हुई. व्यापारियों का कहना है कि दुर्गापूजा को लेकर मोहनपुर हाट में इस बार लगभग पांच करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. सुबह से शाम तक हाट पूरी तरह खचाखच भरा रहा और ग्राहकों के बीच खरीददारी को लेकर होड़ मची रही. व्यापारियों और खरीदारों की भीड़ से पूरा हाट गुलजार हो गया और स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वही हाट में उमड़ी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गश्ती अभियान चलाया और व्यवस्था संभाली, जिससे लोगों ने सुरक्षित माहौल में खरीददारी का आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

