– ट्रेनिंग सेंटर से 900 प्रशिक्षुओं को भी लगायी जायेगी ड्यूटी – गांधी मैदान और कोतवाली के पास पुलिस कंट्रोल बनाये जायेंगे – इलेक्शन के पूर्व विधि-व्यवस्था के लिए 16 कंपनियां पटना पुलिस को मिलीं संवाददाता, पटना दुर्गा पूजा में सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने गुरुवार को बताया कि जिले के अलग-अलग पूजा पंडालों व स्थानों पर बीसैप की पांच कंपनियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा रैफ और सीआरपीएफ की एक-एक कंपनी भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मा संभालेंगी. संवेदनशील इलाकों में इनकी तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए ट्रेनिंग सेंटर से 900 प्रशिक्षुओं को भी ड्यूटी पर लगाया जायेगा. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में छेड़खानी, चोरी व छिनतई की घटना को रोकने के लिए कई जगहों पर वॉच टॉवर बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों पर दूर से ही नजर बना सके. वहीं, सिविल ड्रेस में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को भीड़ व पंडालों में रहने को कहा गया है. इससे लफंगों पर नजर रखी जा सकेगी. वहीं, ट्रैफिक रूटों में भी बदलाव किये जाने हैं. शुक्रवार को ट्रैफिक रूटों में बदलाव की जानकारी दी जायेगी. इनमें कई रूटों को बदलाव जायेगा और कुछ का मार्ग डायवर्ट रहेगा. बाइकर्स पर कड़ी कार्रवाई, जुर्माना, जेल और फाइन गंगा पथ, अटल पथ और बेली रोड समेत अन्य फ्लाइओवर पर विशेष टीम को लगाया गया है. ये बाइकर्स पर नजर रखेंगे. किसी भी हालत में बाइकर्स की रफ्तार में कोई श्रद्धालु या आम लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए पूरा इंतजाम किया गया है. अगर बाइकर्स पकड़े गये, तो उन पर जुर्माना, जेल और फाइन तीनों तरह की कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने व विवादित पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही है. चुनाव से पहले विधि-व्यवस्था के लिए 16 कंपनियां मिलीं एसएसपी ने कहा कि चुनाव से पहले विधि-व्यवस्था के लिए 16 कंपनियां पटना पुलिस को दी गयी हैं. ये विधि-व्यवस्था पर नजर बनाये रखेंगे. जिले के बॉर्डर पर चेकिंग करेंगे. वहीं, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकालेंगे. साथ ही शहर में भी चेकिंग अभियान चला कर कार्रवाई भी करेंगे. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कंपनी के जवानों को तैनात किया जायेगा और वहां के इलाकों में फ्लैट मार्च निकाल विधि-व्यवस्था बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

