15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूषित पानी पीने से पांच मवेशियों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

दूषित पानी पीने से पांच मवेशियों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

बारियातू़ थाना क्षेत्र के बरनी ग्राम में रांची-चतरा मुख्य सड़क के किनारे बने गड्ढे में जमा दूषित पानी ने रविवार को दो किसानों के पांच मवेशियों की जान ले ली. मृत पशुओं में पुकचु ग्राम निवासी रामेश्वर यादव के दो खेतिहर बैल तथा जगदेव उरांव की दो गर्भवती बकरियां व एक बकरा शामिल हैं. अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि यूरिया सर्विस सेंटर के बाहर लंबे समय से गड्ढे में जहरीला पानी जमा है. रविवार को रामेश्वर यादव अपने बैलों को चराने ले जा रहे थे. इसी दौरान बैल और साथ में चर रही जगदेव उरांव की बकरियां गड्ढे का पानी पी गयीं. पानी पीते ही सभी मवेशियों की तबीयत बिगड़ी और कुछ ही दूरी पर वे अचेत होकर गिर पड़े. सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पांचों पशुओं की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस ने यूरिया सर्विस सेंटर के एक कर्मी अनीश यादव को पूछताछ के लिए थाने ले गयी है. किसानों ने बताया कि छह माह पूर्व ही रामेश्वर यादव ने 35 हजार रुपये में बैल खरीदे थे. अब उनकी मौत से खेती पर गहरा असर पड़ेगा. वहीं, जगदेव उरांव की गर्भवती बकरियों की मौत से नुकसान और बढ़ गया है. ग्रामीणों ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है. दो माह पूर्व भी दूषित पानी से एक किसान के बैलों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गड्ढे को नहीं भरा गया और मुआवजा नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करेंगे. किसानों ने दोषी सेंटर संचालक एवं संबंधित विभाग से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel