फारबिसगंज. विद्युत से संदर्भित समस्याओं के निष्पादन को लेकर नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिहार सरकार के उपक्रम के निर्देश के आलोक में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फारबिसगंज द्वारा स्थानीय प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें फारबिसगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्र सहित जोगबनी के औराही, नरपतगंज, कुर्साकांटा प्रखंड सहित अन्य विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के उपभोक्ताओं ने शिविर में पहुंच कर विद्युत संबंधित शिकायत आवेदन शिविर में दिया. 125 यूनिट बिजली के संदर्भ में भी विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया व इसके संदर्भ में जागरूक किया गया. शिविर में विद्युत से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निष्पादन के लिए फारबिसगंज, नरपतगंज व कुर्साकांटा प्रखंड से कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें पांच का आवेदकों के आवेदन पर उनके विद्युत संबंधित समस्याओं का शिविर में ही ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

