पीएम व सीएम ने संयुक्त रूप से किया योजना का शुभारंभ, जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में लाइव प्रसारण
मुंगेर. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के राज्य के पात्र महिलाओं को रोजगार प्रारंभ करने के लिए उनके खाते में शुक्रवार को प्रथम किस्त के रूप में 10,000 की राशि दी गयी. जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. मौके पर विधायक राजीव कुमार सिंह, डीएम निखिल धनराज, एसपी सैयद इमरान मसूद मुख्य रूप से मौजूद थे.जिले की 94,135 महिलाओं को मिला पहला किस्त
महिलाओं को रोजगार प्रारंभ करने के लिए बिहार में सीएम महिला रोजगार योजना प्रारंभ किया गया. जिसके तहत जिले के 94,135 महिलाओं को रोजगार के लिए प्रथम किस्त में 10-10 हजार रुपये सरकार की ओर से प्रदान किया गया. यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिला उद्यमिता को नया आयाम प्रदान करेंगी. छोटे उद्योग, हस्तशिल्प, कृषि आधारित कार्य और सेवा क्षेत्र में महिलाएं अपना योगदान देंगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. यह महिलाओं को न केवल आर्थिक स्वतंत्रता की राह पर ले जायेगी, बल्कि उन्हें समाज में एक सशक्त पहचान भी दिलायेगी. जीविका दीदियों ने इसे “आत्मनिर्भरता का पर्व” बताया. डीएम निखिल धनराज ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी. मुंगेर जिले की महिलाएं पहले से ही जीविका समूहों से जुड़कर मिसाल कायम कर चुकी हैं और अब इस वित्तीय सहायता से उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

