10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 लोगों पर नामजद व 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

18 लोगों पर नामजद व 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

मेदिनीनगर. शहर थाना पुलिस के एएसआइ शहशांह सिद्दीकी ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, मार्ग अवरूद्ध करने व पुलिस के विरुद्ध दुष्प्रचार व छवि खराब करने को लेकर दिव्या भगत सहित 18 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिन 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनमें दिव्या भगत, अभिषेक रंजन, सुधांशु कुमार वीरंची, लातेहार भाकपा माले के जिला सचिव विवेक कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बिरजू राम, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष सुषमा मेहता, पलामू जिला के माले के जिला सचिव बीएन सिंह, आइशा जिला अध्यक्ष रविंद्र भुइंया, रसोइया राज्य अध्यक्ष गुड्डू भुइयां, जन संग्राम मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अनीता देवी, जुगल पाल, बसपा के पलामू प्रभारी शत्रुघ्न शत्रु, विनोद सोनी, ईश्वरी महतो, वीरेंद्र राम, सामाजिक न्याय परिषद के अध्यक्ष राम प्रसाद बौद्ध, रवि पाल, श्रवण कुमार सोनी शामिल है. जबकि 50 से 60 अज्ञात महिला पुरुष पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि शुक्रवार को इन लोगों ने कचहरी परिसर के मेन गेट को जाम कर दिया था. जिस कारण कार्य पूरी तरह बधित था. आरोप है कि इनलोगों ने नाजायज मजमा लगाया था. कोटेया, लकडाही व सतनी पहाड़ को बचाने को लेकर मरांडी से मिले ग्रामीण सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के रेवारातु पंचायत अंतर्गत कोटेया, लकडाही व सतनी पहाड़ को बचाने को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने श्री मरांडी को मामले से अवगत कराया और आवेदन सौंपा. लोगों ने बताया कि पदाधिकारी व कुछ बिचौलियों के मिली भगत के कारण फर्जी ग्राम सभा करा कर पत्थर खनन के लिए लीज कर लिया गया है. जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब पत्थर उत्खनन लीज के बारे में सीमांकन करने लोग पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उन्होंने बताया कि लीज स्थल के आसपास घनी आबादी है. साथ ही साथ इस जंगल से जलावन की लकड़ी, पशुओं का चारागाह, कई प्रकार की जड़ी बूटियां के अलावा शुद्ध हवा मिल पाता है. अगर उत्खनन कार्य शुरू हुआ, तो काफी परेशानी होगी. ग्रामीणों ने बताया कि किसी कीमत पर पहाड़ को नहीं उजाड़ने देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel