राजपुर. थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में अज्ञात चोरों ने सुरेंद्र कुम्हार के घर से लाखों रुपए के सामान की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. तभी सुनसान होने के बाद चोरों ने रस्सी के सहारे छत के रास्ते प्रवेश कर घर का दरवाजा खोलकर उसके अंदर बक्सा में रखा गया लाखों रुपए का कीमती गहना, महंगा कपड़ा एवं कई आवश्यक सामान की चोरी कर लिया. चोरों ने बक्सा एवं कुछ सामान को गांव से बाहर बधार में फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह जब परिवार के सभी सदस्य जगे तो समान गायब था एवं दरवाजा खुला हुआ था. जिस बात की चर्चा होते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गयी. कुछ किसान खेत घूमने के लिए गए तो बिखरे पड़े सामान को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बहुत दिनों बाद इस गांव में चोरी की घटना हुई है, जो काफी निंदनीय है.इससे पहले भी कटरिया गांव के उत्तर महादेव शिव मंदिर से दो बार कीमती घंट की चोरी हुई थी. अब तक उस मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिला था. तब तक इस घटना ने लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

