केंद्रीय गृह मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का है आरोप
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है कि सांसद मोइत्रा ने नदिया में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था. घुसपैठ को लेकर किये गये एक सवाल के जवाब में मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर सीमा सुरक्षा के मामले में अपनी जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाया था. साथ ही गृह मंत्री की आलोचना की थी. मोइत्रा के इस बयान के सामने आने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रायपुर के एक स्थानीय निवासी गोपाल सामंत की शिकायत के आधार पर बीते शनिवार को माना पुलिस स्टेशन में तृणमूल सांसद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (धर्म, नस्ल, जन्मस्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए पूर्वाग्रह से भरी बातें कहना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सामंत का आरोप है कि मोइत्रा का बयान आपत्तिजनक और असंवैधानिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

