सीतामढ़ी. शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगर स्थित श्री लक्ष्मी हाइस्कूल परिसर में विभिन्न विभागों के राज्यकर्मियों द्वारा नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर जिला में पुरानी पेंशन बहाली में हो रही देरी के विरुद्ध में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता राजीव कुमार पांडेय ने की. इसमें विभिन्न संवर्ग के कर्मियों ने भाग लिया. वक्ताओं ने संघर्ष करने का आहवान किया. वहीं, राज्य नेतृत्व के कार्यक्रम की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि एनएमओपीएस, बिहार का प्रस्तावित अगला कार्यक्रम 12 सितंबर को संध्या में सभी प्रखंड मुख्यालयों समेत जिला मुख्यालय में 14 सितंबर को पेंशन के लिए पटना चलो के नारा के साथ मशाल जुलूस निकाली जायेगी. 14 सितंबर को पटना मिलर स्कूल में पेंशन संघर्ष महारैली का आयोजन किया जायेगा. मौके पर राजेंद्र कुमार धीर (जोनल समन्वयक), मो रिजवानुल्लाह (जोनल संगठन सचिव), अरुण कुमार (सचिव), संतोष कुमार सुमन(उपाध्यक्ष), रिचा रानी, मुकेश कुमार सिंह, राजीव कुमार, नसीम अहमद आरजू, माधव कुमार, अमर आनंद, राजेश कुमार, राहुल कुमार, राम गणेश पासवान, चंदन प्रकाश, आलोक कुमार, धीरेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, बिक्रम कुमार व सुजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

