प्रतिनिधि, गुमला सिसई थाना क्षेत्र में एक गरीब किसान परिवार पर दबंगई का मामला सामने आया है. ग्राम सिसई बस्ती निवासी किसान मसकुर अंसारी और जौवार अंसारी ने आरोप लगाया कि गांव के ही आठ-नौ लोगों ने 28 जून को उनकी पैतृक जमीन पर जबरन ट्रैक्टर से जुताई कर दी. इससे उनकी धान की बुआई पूरी तरह बर्बाद हो गयी और समय निकल जाने के कारण वे फसल भी नहीं कर पाया. पीड़ित किसानों का कहना है कि पुन: एक अगस्त को वे काम से अंचल कार्यालय सिसई पहुंचे थे. तभी आरोपियों ने वहां घेरकर दिनदहाड़े मारपीट शुरू कर दी. लात-घूंसों से हमला किया. पटककर गिरा दिया. इसके बाद सभी ने मिलकर बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान हमलावरों ने धमकी भी दी.पीड़ितों ने कहा कि सिसई थाना को लिखित शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मजबूर होकर उन्होंने उपायुक्त गुमला से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है. पीड़ितों ने सिसई अंचल में हुई मारपीट की घटना का सीसीटीवी वीडियो फुटेज की मांग सिसई सीओ से की है. जिससे उक्त वीडियो से दोषियों पर कार्रवाई हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

