17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुश्तैनी जमीन को लेकर किसानों और ग्रामीणों ने किया जोरदार धरना-प्रदर्शन

ड़हिया का इतिहास बहुत पुराना है और ब्रिटिश शासन काल में भी किसानों की अपनी निजी जमीन रही,

-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर उठाये सवाल

बड़हिया. नगर के लोहिया चौक पर शुक्रवार को कृषि विकास समिति बड़हिया के आह्वान पर किसानों और ग्रामीणों ने पुश्तैनी जमीन को लेकर धरना प्रदर्शन किया. मधुसूदन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस धरने में सैकड़ों ग्रामीण और किसान शामिल हुए. उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के प्रति नाराजगी जतायी. धरने में वक्ताओं ने कहा कि बड़हिया का इतिहास बहुत पुराना है और ब्रिटिश शासन काल में भी किसानों की अपनी निजी जमीन रही, लेकिन 2016 में तत्कालीन सीओ द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत थाना संख्या 186 और 187 के तहत आने वाली आवासीय और गैर-आवासीय पुश्तैनी जमीन को गैरमजरुआ घोषित कर दिया गया. इसके कारण ग्रामीणों को जमीन की खरीद-बिक्री, पट्टा और कानूनी कार्यवाही में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि इस मामले का समाधान केवल तभी संभव है जब सभी लोग एकजुट होकर संघर्ष करें. उन्होंने कहा कि सशक्त समिति का गठन करना आवश्यक है ताकि आंदोलन संगठित और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ सके. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जनप्रतिनिधियों का रुख अगर सकारात्मक नहीं रहा, तो उनके खिलाफ भी संघर्ष किया जायेगा. धरने को महेश्वरी सिंह, श्यामनंदन सिंह, विकास कुमार, मनोरंजन कुमार, शिवदानी सिंह बच्चन, दिवाकर सिंह, रामनारायण सिंह, संजीव कुमार और पंकज कुमार ने संबोधित किया. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि इस मुद्दे को केवल स्थानीय ही नहीं, बल्कि राज्य और केंद्र स्तर तक पहुंचाना जरूरी है. धरने में शामिल किसानों और ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से जमीन के मुद्दे को लेकर उन्हें प्रशासनिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी पुश्तैनी जमीन के अधिकारों की रक्षा नहीं की गयी, तो वे बड़े आंदोलन करने के लिए भी तैयार हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह धरना केवल बड़हिया नगर तक सीमित नहीं रहेगा. यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो जिले के अन्य ग्रामीण और किसान भी इस आंदोलन में शामिल होंगे.

————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel