प्रतिनिधि, जामताड़ा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कित्ताझोर में विदाई-सह-सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक उज्ज्वल कुमार त्रिवेदी को विदाई दी गई. समारोह में ग्रामीण, एसएमसी सदस्य और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभी ने विद्यालय में उज्जवल कुमार त्रिवेदी के लंबे योगदान की सराहना की. विद्यालय परिवार ने उन्हें फूल माला, बुके, अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया. बच्चों ने स्वागत गीत, विदाई गीत और आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए. शिक्षक डॉ दिलीप कुमार सिंह ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीणों की उपस्थिति दर्शाती है कि उज्जवल कुमार त्रिवेदी का बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों से भी गहरा संबंध रहा है. उन्होंने ग्रामीणों को विद्यालय के हर कार्य से जोड़ने का प्रयास किया. प्रधानाध्यापिका मानसी दत्त ने विद्यालय संचालन में उनके महत्वपूर्ण योगदान और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संगीता कल्लू ने किया, जबकि शिक्षिका ज्योति गुप्ता ने बच्चों के कार्यक्रम में सहयोग दिया. इस अवसर पर शिक्षिका उर्मिला सुनीता, शिक्षक राम शंकर रजक, राजेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

