आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला मुहल्ले में बुधवार की रात पंखे से लटका एक किशोर का शव बरामद हुआ. उसके गर्दन पर काला रंग का निशान, दोनों पैर पर खून लगा हुआ एवं दाहिने हाथ के केहुनी पर जख्म का निशान पाया गया है. परिजन द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के आनर गांव निवासी रामकुमार यादव का 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है. वह स्नातक का छात्र था.वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला मुहल्ले में स्थित एक लॉज में किराये का रूम लेकर अपने बड़े भाई के साथ पढ़ाई करता था. उसी लॉज में उसके रूम के बगल में उसका एक दोस्त भी रहता था, लेकिन दो दिन पूर्व उसका दोस्त परीक्षा देने के लिए आरा से बाहर गया हुआ था, जिसके कारण वह उसके कमरे में रहकर पढ़ाई करता था. बुधवार की शाम उसने अपने दोस्त के कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे में गमछा बांध गले में फांसी लगा ली. काफी देर बीत जाने के बाद जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो उसका बड़ा भाई ने उसके दरवाजे को काफी खटखटाया. बावजूद इसके उसके द्वारा नहीं खोला गया, जिसके बाद उसके बड़े भाई द्वारा लॉज के अन्य लड़कों एवं डायल-112 नंबर पुलिस वाहन पुलिस की जानकारी दी गयी. सूचना पाकर डायल-112 नंबर पुलिस वाहन पहुंचा और वेंटिलेटर से झांक कर देखा तो वह पंखे से लटक रहा था. उनके द्वारा इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरी. इसके पश्चात पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. हालांकि छात्र ने फांसी क्यों लगायी. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार छात्र द्वारा फांसी लगाने से पहले अपने मोबाइल में खुद का वीडियो बनाया गया है. इधर, नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के कारण छात्र द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि हमारे छात्र अपने दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में मां एवं एक भाई है. उसकी मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

