पूर्णिया. जनमन पीपल्स फाउंडेशन 27 सितंबर को शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती जिला स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी में शहीद भगत सिंह, अन्य स्वतंत्रता सेनानियों एवं पूर्णिया जिले के वीर शहीदों से रूबरू कराया जायेगा. साहित्य, इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों व समाज सुधारकों पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगेगी. कक्षा 9 से 12 के छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता , पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

