Bhubaneswar News: ओडिशा में सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने एक बिजली वितरण कंपनी के अधिशासी अभियंता को एक ठेकेदार से ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए बिजली आपूर्ति की अंतिम निरीक्षण रिपोर्ट देने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है.
अंतिम निरीक्षण रिपोर्ट देने के लिए एक बिजली ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत
आरोपी अधिकारी की पहचान तुषारकांत राय के रूप में हुई है. उन्हें ओडिशा सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने एक अपार्टमेंट के ट्रांसफॉर्मर को बिजली आपूर्ति के लिए अपने पक्ष में अंतिम निरीक्षण रिपोर्ट देने के लिए एक बिजली ठेकेदार से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगते और लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि बुधवार रात तुषारकांत को रिश्वत मांगते और लेते हुए गिरफ्तार किया गया. पिछले दो महीनों से, ठेकेदार आरोपी से अंतिम रिपोर्ट देने का अनुरोध कर रहा था, ताकि उसे अपने बिल का भुगतान मिल सके. लेकिन उन्होंने रिपोर्ट देने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी. कोई और चारा नहीं होने पर, ठेकेदार ने सतर्कता अधिकारियों से शिकायत की.
पार्क में नकदी लेते समय विजिलेंस ने दबोचा
आरोपी इंजीनियर ने ठेकेदार को अपने घर बुलाया. पहुंचने पर, वह उसे अपने घर के बाहर एक पार्क में ले गया. एक अधिकारी ने बताया कि वहां, उसने उससे नकदी सौंपने को कहा, जिसे बाद में उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही सतर्कता टीम ने जब्त कर लिया. बयान के अनुसार, राय के कब्जे से 20,000 रुपये की पूरी रिश्वत राशि बरामद कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि राय से जुड़े तीन ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली गयी. सुबह तक जारी तलाशी के दौरान, सतर्कता विभाग ने अब तक उनके आवास से 9,53,200 रुपये की नकदी बरामद कर उसे जब्त कर लिया है. बयान में कहा गया है कि इस संबंध में, सतर्कता विभाग ने राय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

