Samastipur News: हसनपुर : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के समर्थन में बुधवार से काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. उनकी मांगों में प्रमुख रूप से राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए वेतन लेवल देने, कार्यपालक सहायकों का समायोजन, बीपीएसएम के पैनल में फिर से करना, पूर्व के हड़ताल का समायोजन कर वेतन भुगतान करने, ईपीएफ का भुगतान नियुक्ति की तिथि से करने व कार्यपालक सहायकों को चिकित्सा लाभ देने सहित कई मांगें शामिल हैं. 7 सितंबर से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. अगर सरकार मांगो की पूर्ति नहीं की तो 10 सितंबर के बाद हड़ताल पर जा सकते हैं. इधर, बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों अपने आधारभूत मांगों को पूरा करने के लिए 6 सितंबर तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का समर्थन कर रहे हैं. मौके पर शिव कुमार ठाकुर, सुबोध कुमार, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शोभा रानी, सीता कुमारी, अंजली कुमारी, विश्वकर्मा, दिलीप कुमार झा, बृजमोहन, अमित आदि ने भी संघ की मांग को जायज ठहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

