आगामी विस चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण बांका. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव के सफल संचालन व क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न विभागों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है. खास कर ईवीएम संचालन व उससे जुड़ी तकनीकी जानकारियां दी गयी. मतदान प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की पदवार व पीठासीन पदाधिकारियों को ऐप पर प्रत्येक दो घंटे पर वीटीआर की एंट्री व ससमय ऐप अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा ईवीएम सीलिंग, मॉक पोल की प्रक्रिया एवं मॉक पोल के उपरांत डाटा क्लियर करने की विधि पर भी विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया. ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके. संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

