17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर सड़कों की वजह से दशहरा का उमंग फीका, हर दिन हो रहीं घटनाएं

शहर की जर्जर सड़कों की वजह से दशहरा का उमंग फीका पड़ सकता है. आये दिन घटनाएं हो रही हैं. ऑटो और अन्य वाहन पलट रहे हैं.

छपरा. शहर की जर्जर सड़कों की वजह से दशहरा का उमंग फीका पड़ सकता है. आये दिन घटनाएं हो रही हैं. ऑटो और अन्य वाहन पलट रहे हैं. सप्तमी से शहर में मेला घूमने वाले लोगों की भीड़ और बढ़ने लगेगी. ऐसे में शहर की जर्जर सड़कों पर आवागमन के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है. इस समय शहर के अधिकांश गली मुहल्लों की सड़क जर्जर है. कई जगहों पर नाला निर्माण चल रहा है. जिस कारण सड़क पर मिट्टी इकट्ठा है. ये बरसात में कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. जिस कारण आवागमन पहले से ही प्रभावित हो रहा है. दुर्गा पूजा के दौरान इन्हीं गली मुहल्लों से होकर बाइक, इ रिक्शा व अन्य छोटे वाहनों का परिचालन होगा. इस दौरान हादसे की आशंका अधिक रहेगी. शहर के मौना रोड में डबल डेकर निर्माण के कारण सड़क पहले से ही जर्जर है. वहीं मौना सांढा रोड, सलेमपुर रोड, नगर पालिका चौक से सलेमपुर चौक के बीच की सड़क भी दुर्गा पूजा के दौरान व्यस्त रहती है. लेकिन यहां भी सड़क की स्थिति अभी काफी बदहाल है. मौना पंचायत भवन रोड, कटहरी बाग रोड, सोनार पट्टी रोड, गुदरी, श्याम चक, भगवान बाजार थाना रोड की सड़क भी सालों से बदहाल है. इसका मेंटेनेंस अब तक नहीं हुआ है. इस सभी रूट में छोटे-बड़े पंडालों का निर्माण होता है. जिसे देखने के लिए शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. हालांकि दुर्गा पूजा के दौरान शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहता है. लेकिन ऑटो, रिक्शा, इ रिक्शा, बाइक आदि का परिचालन होता है. जिन्हें इन्हीं जर्जर सड़कों से गुजरना पड़ेगा. रोज हो रही घटनाओं से सहमे लोग : दो दिन पहले ही शहर में मूसलाधार बारिश हुई थी. उसके एक सप्ताह पहले भी बारिश के दौरान कई इलाकों में सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन गयी थी. हालांकि नगर निगम युद्ध स्तर पर नालों की उड़ाही कर रहा है और जिन जगहों पर पानी जमा है. वहां से पानी की निकासी पंप से करायी जा रही है. लेकिन जिन सड़कों पर विभिन्न निर्माण कार्यों के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. उसमें पानी जमा है. जिससे आये दिन इन गड्ढों में छोटे-बड़े वाहनों के चक्के फंस जा रहे हैं. कई बार तो इ रिक्शा पलटने से उसमें बैठे लोग घायल भी हो रहे हैं. तीन दिन पहले ही शहर के मौना मेवा लाल चौक रोड के बीच इ रिक्शा एक गली में पलट जाने से उसमें बैठे तीन यात्री घायल हो गये. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं 10 दिन पहले भी बस स्टैंड के पास जर्जर सड़क में एक ऑटो पलट जाने से उसमे बैठे दो लोग घायल हुए थे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

क्या कहती हैं डिप्टी मेयर : जिन इलाकों में डबल डेकर निर्माण कार्य चल रहा है. वहां जो सड़के जर्जर हैं. उसका मेंटेनेंस का कार्य इस समय जारी है. कुछ जगहों पर नाला निर्माण का काम भी प्रगति पर है. दुर्गा पूजा से पहले शहर में सफाई व्यवस्था व सड़क पर जहां भी गड्ढे हैं. उसके मेंटेनेंस को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. संबंधित विभाग से भी बात हुई है.

रागिनी देवी, डिप्टी मेयर, छपरा नगर निगम

क्या कहते हैं नगर आयुक्त

जो रूट नगर निगम के दायरे में आता है, उसके निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा. तात्कालिक व्यवस्था के तहत उसकी मरम्मत की जा रही है. जो रोड आरसीडी और उन एजेंसी की है, उसके लिए जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी है.

सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel