17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू

शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किये हैं. मूल्यांकन कार्य प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जा रहा है.

मकेर. प्रखंड के बघाकोल संकुल संसाधन केंद्रों पर शुक्रवार से कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किये हैं. मूल्यांकन कार्य प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जा रहा है. इस बात की जानकारी सीआरसी उच्च विद्यालय बाघाकोल के प्रधान परीक्षक बीरेंद्र कुमार यादव ने दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षकों को कार्य के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने हेतु सह परीक्षक को लाल पेन तथा प्रधान परीक्षक को हरे पेन का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है. प्रत्येक प्रश्न और खंड का अलग-अलग मूल्यांकन करते हुए कुल प्राप्तांक को गोले में अंकित करना आवश्यक है. मूल्यांकन के उपरांत विद्यार्थियों के प्राप्तांक को इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. साथ ही मूल्यांकन पंजी और प्रगति पत्रक में भी अंक दर्ज करने होंगे. उन्होंने ये भी बताया कि सीआरसी पर 6 प्राथमिक विद्यालय के कुल 11 शिक्षक एवं शिक्षिका उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं. जिनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय हैजलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघाकोल, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय विचला टोला बाघाकोल, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपुर लगुनिया, एसी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाढ़िचक के कुल 1238 छात्र छात्राओं की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन जारी है, जो आगामी 26 सितंबर तक पूर्ण करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel