नरकटियागंज . पर्व त्योहार को देखते हुए रेल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी है. अब यूपी बॉर्डर तक ट्रेनों का एस्कार्ट रेल थानाध्यक्ष व रेल इंस्पेक्टर करेंगे. यह निर्देश रेल एसपी वीणा कुमारी ने दिया है. मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने रविवार को नरकटियागंज में रेल थाना एवं इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय की सुविधाओं और विभिन्न फाइलों का अवलोकन किया. रेल एसपी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए नरकटियागंज, बेतिया, वाल्मीकिनगर और सिकटा स्टेशन के बीच नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही माइकिंग कर यात्रियों को नशाखुरानी के प्रति जागरूक किया जा रहा है.उन्होंने रेल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार साहू और रेल थानाध्यक्ष राज कुमार को निर्देश दिया कि यूपी बॉर्डर तक ट्रेनों में स्कॉर्टिंग की जाए, ताकि बढ़ी हुई भीड़ में किसी भी तरह की आपराधिक घटना को रोका जा सके. यात्रियों के सामान की जांच मेटल डिटेक्टर से की जा रही है और रात्रि गश्ती भी तेज की गई है.निरीक्षण के बाद रेल एसपी ने थाना परिसर में बैठक कर सभी पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शराब, चोरी या अन्य किसी भी आपराधिक मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान रेल डीएसपी राजेश कुमार, आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप, रेल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

