प्रतिनिधि, बसंतपुर/भगवानपुर. भगवानपुर हाट के सराय परौली पंचायत के पनियाडीह में एनडीए का महाराजगंज विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन 12 सितंबर को होना है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जदयू, भाजपा, लोजपा (रा), हम (से.) व रालोमो के जिलाध्यक्षों व विधानसभा के नेताओं व पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के शामिल करने पर चर्चा हुई. सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा, जीवेश मिश्रा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, सांसद लवली आनंद, लोजपा(रा) के नेता श्यामदेव पासवान, रालोमो नेत्री स्मृति कुमुद, हम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, पूर्व सांसद कहकंशा परवीन समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति होगी. भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने कहा कि इस सम्मेलन में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर जोड़ देना है. पूर्व विधायक एवं जदयू प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन सीवान की राजनीति को नई दिशा देगा. बैठक में जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह, जदयू नेता निकेश चंद्र तिवारी, अमोद प्रियदर्शी, लक्षणदेव पटेल, मो. अयूब, भाजपा नेता अवधेश पांडेय, दिलीप सिंह, जितेंद्र सिंह, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

