अररिया.दुर्गापूजा के मद्देनजर शहर को अतिक्रमण और जाम से मुक्त कराने के लिए नगर परिषद ने चांदनी चौक हटिया रोड ठाकुरबाड़ी तक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सड़क किनारे और नालों पर अवैध रूप से दुकान लगाने वाले फुटकर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी. अभियान के दौरान दुकानदारों के सामान जब्त किये गये व जुर्माना राशि भी वसूली गयी, जिससे स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया. नगर परिषद के प्रबंधक अवध किशोर ने बताया कि नगर कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शहर में स्वच्छता व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना है. चांदनी चौक से हटिया रोड तक सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इस दौरान सड़क पर दुकान लगाने वाले कई दुकानदारों के सामान जब्त किये गये और उनसे जुर्माना वसूला गया. इस मौके नप कर्मी व पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

