21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड आजीविका के कर्मचारियों ने छह मांगों के समर्थन में धरना दिया

झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ ने साहिबगंज में छह सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया और जिला कार्यक्रम प्रबंधक के माध्यम से मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं सरकार को ज्ञापन सौंपा। मांगों में कर्मचारियों का नियमितीकरण, सेवा सुरक्षा, मानदेय पुनर्निर्धारण, स्तर-07 एवं स्तर-08 के पदों का स्थायीकरण, वार्षिक न्यूनतम 10% वेतन वृद्धि, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और पारदर्शी स्थानांतरण नीति शामिल है। संघ ने बताया कि जेएसएलपीएस कर्मचारी झारखंड की महत्वपूर्ण योजनाओं को सफल बनाने में योगदान दे चुके हैं, अतः उन्हें सेवा-सुरक्षा व भविष्य की चिंता करनी चाहिए। इस अवसर पर संघ के कई पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

संवाददाता, साहिबगंज. झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ ने गुरुवार को छह सूत्री मांगों के समर्थन में कार्यालय के सामने धरना दिया. इसके बाद, उन्होंने जिला कार्यक्रम प्रबंधक मतीन तारिक, जेएसएलपीएस साहिबगंज के माध्यम से मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कर्मचारियों के नियमितीकरण, सेवा सुरक्षा, मानदेय का पुनर्निर्धारण, स्तर-07 एवं स्तर-08 के कर्मचारियों की सेवाओं का स्थायीकरण, वार्षिक वेतनवृद्धि (न्यूनतम 10%), कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, और पारदर्शी स्थानांतरण नीति की मांग की गयी. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जेएसएलपीएस कर्मियों ने झारखंड सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसलिए उनके भविष्य और सेवा-सुरक्षा को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष शाहनवाज़ आलम, उपाध्यक्ष घनश्याम कुमार,सचिव गोराचांद मड़ैया, कोषाध्यक्ष दानीनाथ दत्ता, मीडिया प्रभारी अंशुमान कुमार साहा, श्रवण कुमार, धनकलाल मिश्रा, प्रियंका सोरेन, लाली कुमारी, दुलार मरांडी, कृष्णकांत रक्षित, संतोष कुमार, सत्यम, नूतन देवी, बीरेंद्र,सोनू, सुनिल कुमार, अरुण कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार,मथियास, त्रिभुवन टुडू, अनिल सोरेन, लम्बोदर पंडित कुंडन कुमार, मनोज मंडल, राजीव पंडित, प्रमोद कुमार, संतोष मरांडी, उदय कुमार जोसफ किस्कू, इजरायल अंसारी, मैनुअल सोरेन, ध्रुव कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel