आरा.
25 सितंबर को जिले के प्रत्येक प्रखंड में विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतों के निबटारा के लिए कैंप लगेगा. कैंप में स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतें, बिजली आपूर्ति, बिल सुधार, भुगतान, नये विद्युत संबंध, कृषि विद्युत संबंध, गलत रीडिंग आदि के त्वरित निवारण के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा.विद्युत् कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कंपनी मुख्यालय द्वारा आमलोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवारा का आयोजन कर रही है. उक्त के आलोक में यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक प्रखंड में कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का निबटारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

