लखीसराय. सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत 25 सितंबर को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय परिसरों में बिजली विभाग द्वारा विशेष उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, बिजली आपूर्ति में समस्या, बिल सुधार, बिल विवाद, भुगतान, नये विद्युत संबंध, कृषि कनेक्शन, गलत रीडिंग और खराब मीटर जैसी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जायेगा. शिविर में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट मुफ्त बिजली की जानकारी दी जायेगी. यह सुविधा जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त माह से प्रभावी की गयी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष जोर रहेगा, जिसके तहत उपभोक्ताओं को सोलर ऊर्जा स्थापना पर सब्सिडी उपलब्ध है. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित सौरभ ने बताया कि हाल के दिनों में साइबर ठगी के मामले बढ़े हैं, इसलिए उपभोक्ताओं को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश से बचने की अपील की जायेगी. अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे आवश्यक कागजात के साथ शिविर में पहुंचे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान आन द स्पाट किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

