संवाददाता,पटना कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद डाॅ सैय्यद नासिर हुसैन ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विरोधी दल के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के कैंपेन के बाद बिहार में जो सरकार बनेगी उसमें सात गारंटी लागू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिहार में महागठबंधन सरकार स्थानीय सरकार में अतिपिछड़े, अल्पसंख्यक व महिला सहित अन्य समूहों को 40 प्रतिशत आरक्षण लागू करेगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है. बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सरकार ने आदेश निकाल कर कहा है कि कोई व्यक्ति अपनी जाति के बारे में नहीं लिख सकता है. साथ ही कोई भी जाति रैली नहीं कर सकती है. सवाल यह है कि संविधान में दलित व पिछड़ों को अपनी आवाज उठाने का अधिकार दिया गया है. इसको लेकर कांग्रेस ने समाज के एक्सरे के लिए कास्ट सेंसस की मांग की है. उन्होंने बताया कि बुधवार को महागठबंधन नेताओं ने 10 प्वाइंट की घोषणा की है. इसे लागू किया जायेगा.महागठबंधन की सरकार बिहार में प्राइवेट संस्थाओं में आरक्षण लागू करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू के लोग अपनी पार्टी के मंत्रियों पर आरोप लगा रहे हैं. इसकी जांच और कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

