डी 9
मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानों की रिपोर्ट अच्छी नहीं मिलीसर्द मौसम में चोरी रोकने के लिए बीट पुलिसिंग के अब होंगे इंतजाम संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानों की रिपोर्ट अच्छी नहीं मिली. इस पर एक्शन में आये एसएसपी सुशील कुमार ने काम में लापरवाह 28 से अधिक थानेदारों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही कई थानाध्यक्षों का वेतन भी रोक दिया. उन्हें कार्यशैली सुधारने की चेतावनी दी है. मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने ऐसी कार्रवाई की. बेहतर प्रदर्शन करने वाले थानेदारों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्तिपत्र देने की भी घोषणा की. क्राइम कंट्रोल करने को लेकर भी एसएसपी ने थानेदारों को 12 बिंदुओं पर टास्क दिया. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, एएसपी टाउन (वन) सुरेश कुमार, डीएसपी टाउन (टू) विनीता सिन्हा, साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार समेत सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी व थानेदार मौजूद थे.इन एजेंडों पर चर्चा
बैठक का मुख्य एजेंडा अपराध नियंत्रण, लंबित केस का निष्पादन, शराब व भू माफियाओं पर शिकंजा व ठंड में बढ़नेवाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना शामिल रहा. एसएसपी ने कहा कि सर्द मौसम में चोरी व दुकानों का शटर काटने की घटनाओं में वृद्धि की आशंका रहती है. इसे देखते हुए उन्होंने बीट पुलिसिंग को और भी अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया. कहा कि बीट पर तैनात पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में नियमित गश्त करें व खासकर रात के समय अवांछित तत्त्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें.11 से शुरू, शाम चार बजे तक बैठक
एसएसपी कार्यालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक शाम के चार बजे तक चली. एसएसपी ने थानेवार नवंबर में हुई बड़ी आपराधिक वारदात की समीक्षा की. इसमें की कार्रवाई की जानकारी थानेदार से ली. उनसे पिछली क्राइम मीटिंग में दिये गये टास्क के बाबत भी पूछा. जिन थानेदारों ने नाम काम पूरे नहीं किये, उन्हें फटकार भी लगायी. थानेदारों को आदेश दिया कि थाना क्षेत्र के वांटेड अपराधी व शराब माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाएं. ज्यादा से ज्यादा शराब व मादक पदार्थों की बरामदगी करें. भू माफिया के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

