प्रतिनिधि, गढवा गढ़वा प्रखंड के डटमा गांव में रविवार को सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज तिवारी के प्रयास से निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान बच्चों के बीच 8 लैपटॉप और एक डेस्कटॉप कंप्यूटर का वितरण किया गया. साथ ही सभी विद्यार्थियों को कॉपी और कंप्यूटर की पुस्तकें भी दी गयीं. पंकज तिवारी ने बताया कि प्रत्येक रविवार सुबह 11 बजे से बच्चों को नियमित रूप से निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जायेगी. कक्षा 7 से लेकर स्नातक स्तर तक के छात्रों ने इसमें भाग लिया और पहली बार लैपटॉप व कंप्यूटर पर काम करने का अनुभव कर उत्साह जताया. उन्होंने कहा कि कुछ मेधावी बच्चों को शहर के कंप्यूटर संस्थान में निःशुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा, ताकि आगे चलकर वही बच्चे गांव के अन्य विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर सकें. यह लैपटॉप और कंप्यूटर सेट उनकी कंपनी एस एंड पी ग्लोबल की ओर से उपलब्ध कराये गये हैं. इस अवसर पर लगभग 30 नए छात्रों को भी अभियान से जोड़ा गया. मौके पर अनामिका कुमारी, पूनम कुमारी, अभिषेक चौहान, मनीष कुमार, लता कुमारी, चंदा कुमारी, मनोज चौधरी, रवि कुमार, संजय राम, गुड़िया कुमारी, कुसुम चौधरी, मनीषा कुमारी चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

