अररिया. सदर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में भूमि विवाद में दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हो गये. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल में मो तौसीफ आलम, मेहराज, तमन्ना, दिलशाद, बाबुल, अहमद हुसैन, तहमीना खातून शामिल हैं. इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

