10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लो..पैगम्बर मुहमद के आमद में मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुस्लिम धर्मालंबियों द्वारा धूमधाम से जश्न-ए-मोहम्मदी का निकाला गया

फोटो :- जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबियों के लोग सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुस्लिम धर्मालंबियों द्वारा धूमधाम से जश्न-ए-मोहम्मदी का निकाला गया और क्षेत्र के अमन चैन की खुशहाली के लिये दुआएं मांगी गयी. इस्लामी माह रबीउल अव्वल शरीफ की 12 तारीख शुक्रवार को पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की पैदाइश का पर्व ईद मिलादुन्नबी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के अरु बांधटोली, कल्हेपाट, भड़गांव, अरु तोड़ार, भंगाडी, सेन्हा,उगरा, झखरा, झलजमीरा, सेरेंगहातु, चितरी डांडू सहित विभिन गांव में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा जुलूस निकाल कर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया गया. जुलूस की शुरुआत सभी गांव के मस्जिद से तय समय पर हुई. वहीं अरु बांधटोली में पारही, भंगाडी, तोड़ार और अरु, कल्हेपाट के जुलूस में एक साथ मिल कर लोग भड़गांव बाजार टांड़ पहुंचे तथा सेन्हा, सेरेंगहातु सहित अन्य जगहों का जुलूस अपने अपने गंतव्य जगहों पर पहुंचा. जहां मुस्लिम धर्मावलंबियों के धरमे गुरुओं द्वारा मिलाद के साथ तकरीर करते हुए बताया गया कि कुरान के अनुसार इस्लाम के बताये रास्ते में चलें. मौलाना गुलाम सरवर ने कहा कि अल्लाह सभी को अमन चैन और खुशी फरमाये. उपद्रवियों और शरारती तत्वों से निपटने के उद्देश्य से दंडाधिकारियों के साथ सभी जगहों में पुलिस बल तैनात थे. जुलूस में सदर मोख्तार अंसारी, सेक्रेट्री युनूस अंसारी, शौकत अंसारी, मयमुद्दीन अंसारी, यूसुफ अंसारी, जैनुल अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, आरिफ अंसारी, कयूम अंसारी, कुर्बान अंसारी के अलावा सभी मौलाना और सदर सेक्रेट्री और मुस्लिम धर्म के सैकड़ों बच्चे बुजुर्ग नवजवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel