11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभद्र टिप्पणी के विरोध में राहुल गांधी का पुतला फूंका

अभद्र टिप्पणी के विरोध में राहुल गांधी का पुतला फूंका

सिमडेगा. बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर राहुल गांधी का पुतला दहन किया. आक्रोश मार्च में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी हाय हाय, तेजस्वी यादव हाय हाय, प्रधानमंत्री का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, एक मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, राहुल गया गांधी माफी मांगो आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा मिश्रा ने इस घटना को लोकतंत्र पर कलंक करार देते हुए कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति निम्न स्तर पर पहुंच गयी है. यह न केवल निंदनीय है, बल्कि देश की मर्यादाओं का अपमान है. प्रधानमंत्री का अपमान हमेशा कांग्रेस करती आ रही है. बिहार की जनता इस अपमान का बदला वोट के माध्यम से लेगी. भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि कांग्रेस राजद के मंच से प्रधानमंत्री एवं उनकी दिवगंत मां के प्रति इस तरह का अभद्र भाषा का प्रयोग करना यह दिखलाता है की इन लोग हताश व निराश हो चुके हैं. चाहे जितना भी गाली प्रधानमंत्री को दिए जाए राहुल गांधी कभी भी अपने मनसूबे पर कामयाब नहीं होंगे. मौके पर जिला महामंत्री दिपक पूरी, मुकेश श्रीवास्तव, जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, श्रद्धानंद बेसरा, पिंकी प्रसाद, फुलसुंदरी देवी, रीना देवी ,रुक्मणि देवी ,संतोष देवी, गीता गुप्ता, सुहानी देवी, मीना देवी, वीरसमणी देवी, सुनीता देवी ,पूनम देवी, कौशल्या देवी, मंसूरी देवी, मंगरी देवी, सुमति देवी, सुलोचनी देवी, राजनीति कुमारी, अंबिका कुमारी, सुमन देवी, शिखा अग्रवाल, रामविलास बड़ाइक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel