-दुर्गापूजा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन व इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक दुर्गापूजा के दौरान शहर समेत मुख्य बाजार क्षेत्र में सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार को चेंबर कार्यालय में पुलिस, प्रशासन व इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. व्यापारी प्रतिनिधियों ने कहा कि बाजार में अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है. सुरक्षा की कमी से व्यापारी व ग्राहक दोनों परेशान हैं. खासकर महिलाओं के बीच भय का माहौल है. बैठक में भागलपुर के सदर एसडीएम विकास कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार, कोतवाली थाना अध्यक्ष अरुण कुमार और यातायात डीएसपी अजीत कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया. चेंबर के अध्यक्ष शरद सालारपुरिया ने बैठक में पहुंचे अधिकारियों व सम्मानितजनों का स्वागत किया. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने बैठक का विषय-प्रवेश कराया और बाजार की विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया. रामगोपाल पोद्दार ने शहर की मुख्य समस्या अतिक्रमण को बताया. जिसकाअजीत जैन, अनिल कड़ेल, गौरव बंसल, संजय जैन, नमन मिश्रा ने भी समर्थन किया. अतिक्रमण को बड़ी समस्या बताया गया. वरीय उपाध्यक्ष अजीत जैन ने बाजार क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. प्रशासन की ओर से सिटी डीएसपी अजय कुमार ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. कोतवाली थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि काॅमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग का इस्तेमाल न होने और ठेलों के कारण लगने वाले जाम को दूर करने के लिए जल्द ही कदम उठाये जायेंगे. एसडीएम विकास कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर में इन समस्याओं का समाधान दिखेगा. बैठक में रमन साह, अनिल खेतान, ओमप्रकाश कानोड़िया, प्रदीप जालान, संजय जैन, उज्जैन मालू, रोहण साह, सज्जन कुमार महेशका आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

