जमशेदपुर. रांची स्थित विधानसभा परिसर में आयोजित झारखंड राज्य स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम जिले के लिफ्टरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक अपने नाम किये. जिले के खिलाड़ियों ने पूर्वी सिंहभूम जिला स्ट्रेंथलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव नील अमृत त्रिपाठी की देखरेख में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. पदक जीतने वालों में कृष रॉय, अर्शदीप सिंह, रमेश बारीक, तुहीन मुखी, कृष्णा अग्रवाल, राजीव झा (स्वर्ण पदक), एलेक्सजेंड्रा, सायन हल्दर, विनय कुमार, जैन इब्राहिम, नवीन साहू (रजत पदक), विजित कुमार, नीरज शर्मा व देवजीत (कांस्य पदक) शामिल है. मानगो में अमजद मलिक द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

