13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : गुरु तेग बहादुर ने धर्म, मातृभूमि और जन अधिकार को बलिदान दिया : इंद्रजीत

घाटशिला.

पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर सिंह साहिब और बिहार सरकार के तत्वावधान में गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहादत दिवस पर निकली जागृति यात्रा बुधवार को मऊभंडार गुरुद्वारा

घाटशिला.

पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर सिंह साहिब और बिहार सरकार के तत्वावधान में गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहादत दिवस पर निकली जागृति यात्रा बुधवार को मऊभंडार गुरुद्वारा पहुंची. सिख धर्मावलंबियों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ यात्रा का स्वागत किया. सड़क किनारे सिख महिला-पुरुष और बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरु नाम का जयकारा लगाते हुए यात्रा पर फूलों की वर्षा की गयी. जागृति यात्रा पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से घाटशिला के फूलडूंगरी पहुंची. यहां मऊभंडार गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मऊभंडार चौक से गुरुद्वारा तक श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया.

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दरबार में माथा टेका

मऊभंडार गुरुद्वारा में सभी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दरबार में माथा टेका. सुख, शांति व समृद्धि की प्रार्थना की. तख्त पटना साहिब कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने गुरु तेग बहादुर के जीवन, चरित्र और बलिदान पर प्रकाश डाला. गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मातृभूमि और जन अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. उनके जीवन से प्रेरणा लेकर मानवता और नैतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.

मौके पर पंच प्यारे और कमेटी के सदस्यों को शिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. जागृति यात्रा में तख्त पटना साहिब कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह, प्रवक्ता हरपाल सिंह जोहल, जसबीर सिंह धाम, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, सचिव अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशांत सिंह, मऊभंडार गुरुद्वारा के ग्रंथी रतन सिंह, प्रधान हरभजन सिंह उर्फ़ पज्जे, चेयरमैन गुरुवचन सिंह समेत सिख धर्मावलंबी उपस्थित थे.

सोमेश सोरेन गुरुद्वारा पहुंचकर आशीर्वाद लिया

झामुमो नेता सोमेश सोरेन समेत गणमान्य लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर जागृति यात्रा का स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने सोमेश सोरेन को शिरोपा भेंट की. मौके पर शबद कीर्तन और अरदास हुआ. सभी ने लंगर में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर सुखदेव सिंह संधू, मनोहर सिंह बावरा, परमजीत सिंह (बुटर), मनोहर सिंह (संधू), त्रिलोचन सिंह, जितेंद्र सिंह, जगदीश भकत, काजल डॉन, कालीपदो गोराई, आनंद गोयल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel