चाकुलिया.
चाकुलिया नगर पंचायत स्थित डायट परिसर की विकास योजनाओं की समीक्षा बुधवार को प्रमुख धनंजय करुणामय ने की. उनके साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा भी थे. पिछले दिनों दोनों नेताओं ने निर्माण कार्य में लापरवाही की शिकायत करते हुए काम बंद करने का निर्देश दिया था. विभागीय पदाधिकारी के आने व निर्माण कार्य की त्रुटि दूर करने के बाद काम शुरू करने पर सहमति बनी. इसके बाद संवेदक ने आवास निर्माण के तीन पिलरों को आंशिक रूप से तोड़ दिया. हालांकि, लोगों का मानना है कि त्रुटि थी, तो पूरे पिलर को तोड़कर हटाना चाहिए था. महज दिखावा के लिए आंशिक रूप से पिलर को तोड़ा गया है.करोड़ों की योजनाएं चल रहीं, फिर भी बोर्ड नहीं
डायट परिसर में एक साथ कई विकास योजनाएं संचालित हैं. चहारदीवारी निर्माण, पुस्तकालय व कर्मचारी आवास का निर्माण, डायट भवन का विस्तार, छत के ऊपर भवन निर्माण हो रहा है. करोड़ों की विकास योजनाएं संचालित हैं, पर सूचना बोर्ड नहीं लगा है.पुराने भवन को हटाने के लिए हुई नीलामी
चाकुलिया डायट परिसर में कई पुराने भवनों को तोड़ा जा रहा है. विभागीय कनीय अभियंता सत्यजीत माइति ने बताया कि पुराने भवनों को तोड़ने की जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी डायट के प्रभारी प्राचार्य रामनाथ सिंह दे सकते हैं. प्रभारी प्राचार्य रामनाथ सिंह ने कहा कि कनीय अभियंता की जानकारी में पुराने भवन को हटाने का काम चल रहा है. इसकी नीलामी की गयी थी. एक लाख रुपये में पुराने भवनों को हटाकर समतल करने के लिए नीलामी हुई है. भवन की पुरानी ईंट, पुराने टिन समेत तमाम सामग्रियों को बेचा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

