19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा पूर्व पहले 10 जगहों से हटेगा अतिक्रमण

डी-35एसडीओ पूर्वी ने मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर घनी आबादी वाले स्थान से अतिक्रमण हटाने

डी-35एसडीओ पूर्वी ने मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर घनी आबादी वाले स्थान से अतिक्रमण हटाने व विधि व्यवस्था बनाये रखने को एसडीओ पूर्वी लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. जिसमें डीएम के निर्देश के आलोक में एसडीओ पूर्वी ने दस जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस के साथ वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर निर्देश दिया है. कहा है कि सभी को निर्देश दिया गया है कि वह 19 सितंबर से प्रतिनियुक्त स्थल पर अनिवार्य रूप से पदभार ग्रहण करते हुए वरीय पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर अतिक्रमण हटाने का काम पूरा करेंगे. वहीं संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वह अंकित दस स्थलों पर सशस्त्र बल एक पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त करेंगे और कार्रवाई के दौरान भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे.

इन जगहों से हटेगा अतिक्रमण

इसमें बाजार समिति से जीरोइमाइल होते हुए अखाड़ाघाट पुल तक, सिकंदरपुर थाना से सरैयागंज टावर तक, सरैयागंज टावर से गांधी चौक तक, इमली चट्टी बस स्टैंड से स्टेशन रोड-ओवरब्रिज से कल्याणी चौक तक, सरैयागंज टावर से डीएम आवास तक, जूरन छपरा से लक्ष्मी चौक तक, कलमबाग चौक से अघोरिया बाजार तक, अघोरिया बाजार से आरडीएस कॉलेज तक, सरैयागंज टावर से जवाहरलाल रोड होते हुए कल्याणी तक, हरिसभा चौक से पानी टंकी चौक होते हुए एमडीडीएम कॉलेज तक अतिक्रमण हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel