महाविद्यालय दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने की मांग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर महाविद्यालय दैनिक वेतन भोगी व संविदा कर्मचारी संघ ने कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय व कुलसचिव डॉ समीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा. सचिव अमूल कुमार ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के प्रति विवि प्रशासन उदासीन रवैया रख रहा है. हमसे नियमित कर्मचारियों की तरह सेवा ली जाती है. लिहाजा समान काम के बदले समान वेतन दिया जाना चाहिये. महाविद्यालय में स्वीकृति रिक्त पदों के सापेक्ष 8-10 साल से काम कर रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों को अविलंब नियमित किया जाये. इसके बाद ही राज्य सरकार में रिक्ति भेजें. संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों का भुगतान जिस प्राचार्यों के द्वारा रोका जा रहा है, उसे अविलंब भुगतान करने के आदेश हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

