12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कुर्था नगर पंचायत के वार्ड 7 और 9 में सड़कों पर बह रहा नाली का पानी

राज्य सरकार द्वारा कुर्था को भले ही नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके उलट है. वार्ड संख्या 7 और 9 में हालात इतने बदतर हैं कि गंदे नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है

कुर्था . राज्य सरकार द्वारा कुर्था को भले ही नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके उलट है. वार्ड संख्या 7 और 9 में हालात इतने बदतर हैं कि गंदे नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी मंगलम कुमार, जरियाना परवीन, चितरंजन कुमार, फिरदौस अंसारी, शत्रुध्न राम और नरेश दास समेत कई लोगों ने बताया कि कई महीनों से नाली की सफाई नहीं हुई है. नतीजा यह है कि नाले का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो गया है और लोगों को उसी में से होकर गुजरना पड़ रहा है. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि छोटे-छोटे बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, गंदे पानी से निकल रही दुर्गंध के कारण महामारी फैलने की आशंका भी बढ़ गयी है. हैरानी की बात यह है कि नगर पंचायत में सफाईकर्मियों की नियुक्ति होने के बावजूद इन वार्डों की अनदेखी की जा रही है. सचई मठिया गांव के लोग भी इसी रास्ते से सफर करते हैं, जिससे उनकी परेशानियाँ और बढ़ गयी हैं. लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी ने लोगों को निराश कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel