छपरा. सदर अस्पताल परिसर जल जमाव से मुक्त होगा इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. अस्पताल परिसर में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण और अन्य कार्य तेजी से होने लगे हैं. प्रभात खबर में जल जमाव की समस्या को कई अंकों में प्रकाशित किया था जिसका असर देखने को मिल रहा है. जानकारी हो कि पंद्रह सालो से व्याप्त जलजमाव की समस्या से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बरसात के दिनों में तो हालात और भी गंभीर हो जाते थे. मरीजों को ओपीडी, इमरजेंसी और अन्य विभागों तक पहुंचने में बड़ी दिक्कत होती थी.
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान : प्रभात खबर में लगातार प्रकाशित खबरों के बाद डीएम अमन समीर के निर्देश पर आखिरकार स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और नाला निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है. डी एम ने निरीक्षण के क्रम में जलजमाव को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा को फटकार भी लगायी थी. वहीं इस संदर्भ में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी ने बताया कि जल जमाव की समस्या सदर अस्पताल की सबसे बड़ी समस्या बन गयी थी. कई बार शिकायतें और निरीक्षण के बाद भी समस्या जस की तस बनी रही. लेकिन अब स्थायी समाधान की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. वहीं अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि अस्पताल परिसर के ओपीडी, इमरजेंसी, एसएनसीयू, सिविल सर्जन कार्यालय सहित अन्य जगहों पर नाला निर्माण कराया जा रहा है ताकि पानी का निकास सुचारू रूप से हो सके.
सिविल सर्जन कार्यालय के पास से शुरू हुई निर्माण कार्य : सिविल सर्जन कार्यालय के पास से नाले का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और इसे जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों और परिजनों ने भी खुशी है. उनका कहना है कि यह कार्य समय रहते पूरा हो जाये, तो बरसात में उन्हें राहत मिलेगी वही गंदगी से निजात मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

